Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti had penned an emotional note for the late actor on her Facebook profile. But later, she deleted her post. Now, the actor's US-based sister has deleted her social media profiles on Facebook and Instagram on which had been sharing posts about her brother.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बड़ा फैसला किया है। श्वेता ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दी है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो को भी डिलीट कर दिया है। उनके फेसबुक अकाउंट पर अब किसी तरह की जानकारी दिखाई नहीं दे रही है। अचानक उनका इस तरह से ये कदम उठाना चर्चा का विषय बन गया है।
#Sushantsinghrajput #Shwetasinghkirti #Socialmedia